Hezbullah: इजराइली हमले में मारा गया हिज़बुल्लाह का टॉप कमांडर, बदले में हिज़्बुल्लाह ने इजराइल पर दागे ताबड़तोड़ 200 रॉकेट।
- हिज़्बुल्लाह लेबनॉन का आतंकी संगठन है।
- हिज़्बुल्लाह को इजराइल के खिलाफ ईरान का समर्थन मिलता है।
- हिज़्बुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर हुआ।

हिज़्बुल्लाह और इजराइल युद्ध
पिछले कुछ दिनों से हिज़्बुल्लाह और इजराइल के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और दोनों तरफ से जवाबी कार्यवाही की जा रही है।इस तनाव के बढ़ने से आस पास के देशो में भी चिंता बढ़ गयी है क्युकी अगर हिज़्बुल्लाह की तरफ से लगातार इस तरह से हमले होते रहे तो इजराइल कोई बड़ा कदम उठा सकता है।
अभी हमने हाल ही में देखा की किस तरह से इसरायली हमलों में गाज़ा में लाखो लोग बेघर हो चुके हैं और गाज़ा के आतंकवादी संगठन हमास और इसरायली सेना के बीच अभी भी युद्ध हो रहा है।
ये युद्ध कब खतम होगा इसकी अभी तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही।
उधर लेबनान की तरफ से हिज़्बुल्लाह के हमले की जवाबी कार्यवाही में हिज़्बुल्लाह का टॉप कमांडर मारा गया था जिससे बौखलाए हिज़्बुल्लाह ने इजराइल पर लगभग 200 से जायदा रॉकेट से हमला किया है। इनमे से अधिकांश राकेटों को इजराइल ने हवा में ही मार गिराया।
आपको बताते चलें की इजराइल के पास अभूत पूर्व कार्यप्रणाली के साथ काम करने वाला आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम है जो इजराइल पर दागे गए सभी राकेटों और मिसाइल्स को हवा में ही मार गिराता है।
हिज़बुल्लाह का गढ़ लेबनान के दक्षिणी हिस्से में है जहा से वह हमेशा इजराइल पर हमले करता रहता है इसके लिए इजराइल ने कई बार लेबनॉन को चेतावनी दी है की हिज़्बुल्लाह को अगर न रोका गया तो शायदसारा लेबनान बर्बाद हो जायेगा।
हिज़्बुल्लाह के हमलो का जवाब देते हुए अभी तो इजराइल लेबनॉन के दक्षिणी हिस्से पर ही कार्यवाही करता है लेकिन अगर विवाद बढ़ा तो इजराइल की तरफ से लेबनॉन पर हमला हो सकता हैं।
अमेरिका और उसके सहायक देशों ने इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच विवाद बढ़ने से रोकने के लिए कई बार प्रयास करें है लेकिन अभी तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है।